Breaking News

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले साले ने अपने जीजा को पीट पीटकर मार डाला। 

 मध्य प्रदेश के बैतूल जिले साले ने अपने जीजा को पीट पीटकर मार डाला। 
Spread the love

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले साले ने अपने जीजा को पीट पीटकर मार डाला। 

(बार बार ससुराल आने से नाराज था साला) 

मध्य प्रदेश (बैतूल) वीरवार, 04 नवंबर 2021

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बहन और जीजा के बार-बार घर आने से नाराज 25 वर्षीय व्यक्ति ने अपने जीजा की कथित तौर पर पीट पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान बीच बचाव करते समय आरोपी की मां भी घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर बिछुआ गांव में ये घटना हुई।

मुलताई थाना प्रभारी सुनील नाका के अनुसार आरोपी दीपक कुमरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के हीरावाड़ी गांव के रहने वाले विनोद पंद्राम (32 वर्ष) की शादी आरोपी दीपक की बहन से हुई थी। दीपक अपने माता-पिता के साथ बैतूल जिले के बिछुआ गांव में रहता है और जीजा से बार-बार उसके घर आने को लेकर आपत्ति जता चुका था।

विनोद अपनी पत्नी के साथ कुछ दिन पहले फिर अपने ससुराल आया। आरोपी और विनोद के बीच इस मुद्दे पर बहस हुई। इसके बाद आरोपी ने अपने जीजा विनोद को लकड़ी के डंडे से पीट पीट कर मार डाला। इस दौरान दीपक की 65 वर्षीय मां ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो वह भी घायल हो गईं। आरोपी‌ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद विनोद का शव परिवार को सौंप दिया गया।

Related post

error: Content is protected !!