पशुपालन विभाग ने 21वीं पशु संगणना 2024 का प्रशिक्षण दिया गया। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

पशुपालन विभाग ने 21वीं पशु संगणना 2024 का प्रशिक्षण दिया गया।

 पशुपालन विभाग ने 21वीं पशु संगणना 2024 का प्रशिक्षण दिया गया।
Spread the love

पशुपालन विभाग ने 21वीं पशु संगणना 2024 का प्रशिक्षण दिया गया।

(प्रशिक्षण में 122 प्रगणंक एवं 20 सुपरवाईजरों मौजूद रहे)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 30 अगस्त 2024

पशुपालन विभाग देहरादून द्वारा आज नगर निगम, देहरादून में 21वीं पशु संगणना 2024 का 122 प्रगणंक एवं 20 सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दिया गया। पशु संगणना 01.09.2024 से 31.12.2024 तक सम्पादित की जानी है। प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों को पशु संगणना एप एवं पशुओं की नस्ल के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई।

मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा० विद्यासागर कापडी द्वारा प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों को समय के अन्तर्गत पशु गणना को पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

प्रशिक्षिण में पशुपालन निदेशालय, से श्री पाठक, ए०एस०परमार एवं मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून से डा० राजीव मोहन शर्मा (जिला नोडल अधिकारी), कमलेश भण्डारी एवं गुलशन कुमार द्वारा भी प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दिया गया।

Related post

error: Content is protected !!