इंदिरा कॉलोनी पंचायती मंदिर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई।
इंदिरा कॉलोनी पंचायती मंदिर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई।
(रंगारंग कार्यक्रम मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 30 अगस्त 2021 
आज इंदिरा कॉलोनी पंचायती मंदिर में समिति के पदाधिकारियों द्वारा जन्माष्टमी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के द्वारा समूचे मंदिर के प्रांगण को फूल माला और लड़ियों से सजाया गया। 
मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को विराजमान किया गया। प्रतिमा को विभिन्न वस्त्रों से सजाया गया।पूजा अर्चना के बाद मंदिर के परिसर में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए गए। बच्चो ने भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा धारण कर और किसी ने राधा रानी की वेशभूषा धारण कर झांकी निकालकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। 
समिति के पदाधिकारियों ने श्री कृष्ण की प्रतिमा को मक्खन के प्रसाद से भोग लगाया।
विधि, दीपाली, अरनव गुसाई, प्रियांशी, प्रीति नेगी बच्चो ने अपनी मंत्र मुग्ध प्रस्तुति दी। 
एक कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी श्री राजेंद्र उनियाल, श्री कमल कुमार, श्री राकेश कुमार भट्ट, श्री जगमोहन, श्री देव बहादुर, जोगेश्वरी कंडारी आदि सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।