युवा सेना के जिला अध्यक्ष देहरादून रवि गैरोला की अध्यक्षता में तहसीलदार सुरेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया। - Swastik Mail
Breaking News
युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद देहरादून में SIR  के अंतर्गत विधानसभावार चल रही मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी।उत्तराखंड के 307 किसानों ने कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना का उठाया लाभ: कृषि राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर।देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान, वरिष्ठ और युवा जुड़ेंगे अनुभव से।

युवा सेना के जिला अध्यक्ष देहरादून रवि गैरोला की अध्यक्षता में तहसीलदार सुरेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया।

 युवा सेना के जिला अध्यक्ष देहरादून रवि गैरोला की अध्यक्षता में तहसीलदार सुरेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया।
Spread the love

युवा सेना के जिला अध्यक्ष देहरादून रवि गैरोला की अध्यक्षता में तहसीलदार सुरेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया।

(उम्मेदपुर से परवल की तरफ रोड पर आए दिन जानवर रोड पर निकल आते हैं जिसके कारण गांव निवासी चोटिल हो रहे हैं)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 13 सितम्बर 2025

समाज हित के लिए युवासेना उतरी मैदान में पिछले कही सालों से उम्मेदपुर गांव में उम्मेदपुर से परवल की तरफ जो रोड जाती हे वहां आए दिन सड़क किनारे बने दोनों ओर चाय बागान से जानवर रोड पर निकल आते हे जिसके कारण कही बार बड़े हादसे भी हुई जिसमें आए गांव निवासी चोटिल भी हुए हे और कही लोगों की तो मृत्यु भी हो चुकी इसी पीड़ा को लेकर आज जिला अध्यक्ष देहरादून युवा सेना रवि गैरोला जी अपनी टिम के जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचे और गांव निवासियों की इस पीड़ा को जिला तहसीलदार श्री सुरेंद्र सिंह जी को ज्ञापन देकर बताया गया ओर निवेदन किया कि गांव मैं हो रही इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाने की कृपा करें और जो पशु जैसे गाय भैंस सड़क पर आ जाती हैं सड़क के दोनों तरफ तार के जाल लगवाने की व्यवस्था करे ताकि कोई भी जानवर सड़क पर न आ पाए वही प्रदेश अध्यक्ष युवा सेना उत्तराखंड सागर रघुवंशी जी ने कहा कि हम यह समस्या जो कि बहुत ही चिंता का विषय हे ओर हमको दुख हे कि इतने सालों से गांव निवासी इस परेशानी का सामना कर रहे हमारा माननीय जिलाधिकारी महोदय से निवेदन हे कि इन जंगली जानवरों से गांव वालों की सुरक्षा हेतु उचित कार्यवाही करने की कृपा करे जिससे गांव वाशियो की सुरक्षा प्रदान हो सके साथ ही रघुवंशी ने कहा कि अगर शासन प्रशासन उचित कार्यवाही नहीं करता हे तो युवा सेना सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशाशन की होगी।

ज्ञापन देने में  दीपक पैन्यूली, गौरव गैरोला, सुमित चौधरी, श्रीयांश नौटियाल, रणजीत सक्सेना, अभिषेक जोशी, सागर भट्ट, आजाद गैरोला, अरुण गैरोला, लोकेंद्र पांडे,  मनीष पैन्यूली, आयुष गैरोला, विकाश काला, सुमित,  सुमन गैरोल, सपना पैन्यूली, ऋतु सकलानी, परमिला नोटियाल, कमला पंत, गीता गैरोला आदि युवा सैनिक और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!