Breaking News
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज देहरादून, ऋषिकेश, एवं विकासनगर के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने केदार नगर मण्डल भाजपा की नगर निकाय चुनाव, 2024 से संबंधित ‘मतदाता सूचि’ एवं अन्य आवश्यक संगठनात्मक बिन्दूओं, पर लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु ऋषिकेश में पंजीकरण काउंटर बढ़ाए गए।महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के निर्धन परिवार की बेटी के विवाह संपन्न कराने में विशेष आर्थिक सहयोग किया।राजपुर रोड विधानसभा, अम्बेडकर नगर मंडल की संगठनात्मक बैठक में प्रतिभाग किया।

डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाने हेतु आवेदकों के घर-घर जाकर मतदान कराया गया।

 डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाने हेतु आवेदकों के घर-घर जाकर मतदान कराया गया।
Spread the love

डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाने हेतु आवेदकों के घर-घर जाकर मतदान कराया गया।

(वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक आयु के), दिव्यांगजन तथा कोविड सम्भावित मतदाताओं को)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 07 अप्रैल 2024

भारत निर्वाचन आयोग/ मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड देहरादून के दिशा-निर्देशों के अनुपालन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमत सोनिका के निर्देशन में जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ अनुपस्थित मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक आयु के), दिव्यांगजन तथा कोविड सम्भावित एवं संक्रमित मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाने हेतु प्राप्त आवेदनों के क्रम में आज जनपद देहरादून के अन्तर्गत 01- टिहरी गढ़वाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 3 विधानसभाओं एवं 05-हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 1 विधानसभा में नामित मतदान पार्टियों / टोलियों के द्वारा सम्बन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारियों के पर्यवेक्षण में पात्र पाये गये आवेदकों के घर-घर जाकर मतदान कराया गया। जनपद में अब तक कुल 1858 दिव्यांग एवं 85+ मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया, जिनमें चकराता में 125, विकासनगर में 181, सहसपुर में 177, रायपुर में 163, राजपुर रोड में 242, देहरादून कैन्ट में 208, मसूरी में 188, धर्मपुर में 219, डोईवाला में 163, ऋषिकेश में 192 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।

आज चकराता में 85+ एवं दिव्यांग 50, विकासनगर में 85+एवं दिव्यांग 56, मसूरी में 85+ एवं दिव्यांग 2, धर्मपुर में 85+एवं दिव्यांग 85, मतदाओं ने ममतदान किया।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी विकासनगर ने अवगत कराया है कि विधानसभा विकासनगर क्षेत्र के जिन 6 मतदाताओं द्वारा मतदान का प्रयोग नही कर पाएं हैं उनके लिए 13 अपै्रल 2024 को पुनः टीम द्वारा घर-घर जाकर मतदान किया जाएगा।

Related post

error: Content is protected !!