दो दिवसीय "सांसद खेल महोत्सव" कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। - Swastik Mail
Breaking News

दो दिवसीय “सांसद खेल महोत्सव” कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

 दो दिवसीय “सांसद खेल महोत्सव” कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
Spread the love

दो दिवसीय “सांसद खेल महोत्सव” कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

(टिहरी गढ़वाल लोकसभा सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह  उपस्थित रहीं)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 07 दिसंबर 2025

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह जी की गरिमामयी उपस्थिति में “सांसद खेल महोत्सव” का दो दिवसीय भव्य आयोजन आज सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित इस महोत्सव में जनपद भर से आए युवाओं, खिलाड़ियों, कोचों एवं खेलप्रेमियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

सांसद महोदया ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि—

“माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के “खेलो इंडिया फिट इंडिया” अभियान की भावना को जन-जन तक पहुँचाने में ऐसे खेल महोत्सव अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि अनुशासन, एकता, आत्मविश्वास और राष्ट्रभाव से जुड़ी जीवनशैली है।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को खेलों के माध्यम से उत्कृष्टता, नेतृत्व, टीमवर्क और सकारात्मक सोच का मार्ग प्राप्त होता है। यह महोत्सव इसी उद्देश्य को समर्पित है कि हमारे युवा स्वस्थ, सक्षम एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदार बनें।

सांसद महोदया ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र आवंटित किए और हार्दिक बधाई देते हुए खेल विभाग, आयोजन समिति, स्थानीय प्रशासन एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका, अंत में उन्होंने कहा लोकसभा टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और खेल भावना अद्भुत है। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री खजान दास जी ने सांसद महोदया द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव ” की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरणा मिलती है तथा स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण को गति मिलती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु शुभकामनाएँ भी प्रदान कीं।

कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद खंडूरी जी द्वारा किया गया, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मेहरबान सिंह रावत जी, श्रीमती सुनीता विद्यार्थी जी, जिला खेल अधिकारी, समस्त कोचगण एवं अनेक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Related post

error: Content is protected !!