Breaking News

दूसरा उत्तराखण्ड बर्ड काउंट 15-16 नवम्बर 2025 से आयोजित होगा।

 दूसरा उत्तराखण्ड बर्ड काउंट 15-16 नवम्बर 2025 से आयोजित होगा।
Spread the love

 दूसरा उत्तराखण्ड बर्ड काउंट 15-16 नवम्बर 2025 से आयोजित होगा।

(राज्य के सभी 13 जनपदों में 81 से अधिक समन्वित पक्षी अवलोकन कार्यक्रम होंगे)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

दूसरा उत्तराखण्ड बर्ड काउंट (UBC 2025) 15 व 16 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है। राज्य के सभी 13 जनपदों में 81 से अधिक समन्वित पक्षी अवलोकन कार्यक्रम होंगे। यह आयोजन उत्तराखण्ड राज्य जैवविविधता बोर्ड के सहयोग से नैतिक पक्षी एवं प्रकृति मार्गदर्शन की भावना के अंतर्गत किया जा रहा है। इस वर्ष यह आयोजन उत्तराखण्ड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रहा है।

इस वर्ष की गणना में महिलाओं की बढ़ी हुई भागीदारी के साथ-साथ श्रवण एवं दृष्टि बाधित पक्षी प्रेमियों द्वारा विशेष बर्डिंग सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं, जो समावेशिता, पहुँच और सामुदायिक संरक्षण की भावना को और मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम का अद्यतन विवरण, स्थान और सहभागिता लिंक शीघ्र ही उपलब्ध होगा:

https://birdcount-in/event@uttarakhand&bird&count/

चेकलिस्ट जमा करने की अंतिम तिथि: 23 नवम्बर 2025

Related post

error: Content is protected !!