वन मंत्री सुबोध उनियाल के कर कमलों से जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की चौथी शाखा का उद्धघाटन किया गया। - Swastik Mail
Breaking News

वन मंत्री सुबोध उनियाल के कर कमलों से जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की चौथी शाखा का उद्धघाटन किया गया।

 वन मंत्री सुबोध उनियाल के कर कमलों से जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की चौथी शाखा का उद्धघाटन किया गया।
Spread the love

वन मंत्री सुबोध उनियाल के कर कमलों से जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की चौथी शाखा का उद्धघाटन किया गया।

(जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा वाडिया के अपोजिट में खुली है)

उत्तराखंड (देहरादून ) सोमवार, 01 दिसंबर 2025

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने देहरादून के जी.एम.एस रोड में अपनी चौथी शाखा का विस्तार किया इस शाखा का उदघाटन उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा किया गया।

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा वाडिया के अपोजिट में खुली है न केवल ग्रहकों के लिए पार्किंग की सुविधा मौजूद है।

नई शाखा में करंट खाता, सेविंग खाता, टर्म डिपॉजिट, एन आर सेवाएं, गोल्ड लोन, लाइफ, हेल्थ और जरनल इंसोरेंस समाधान सहित व्यापक प्रकार की जिम्मेदारी उत्पाद और सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

उदघाटन समारोह में वन मंत्री उत्तराखंड व विशिष्ट अतिथि सुबोध उनियाल ने कहा कि देहरादून में अपना विस्तार करने के लिए जना स्माल फाइनेंस बैंक को बधाई देता हूँ।  वित्तीय पहुंच को मजबूत करने और विविध ग्रहक अवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंक के प्रयास सरहानीय है।  शाखा लॉन्च पर टिपणी करते हुए श्री निवास मूर्ति अध्यक्ष एवं प्रमुख शाखा बैंकिंग और विपणन जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कहा  हमें देहरादून में चौथी शाखा का उदघाटन करते हुए आपार खुशी हो रही है।

इस अवसर पर अजय कँवल (एम. डी), सीईओ, जोनल हेड अभिषेक शरण, रिजनल हेड तरुण प्रीत सिंह, रीजनल हेड नवीन भट्ट, ब्रांच मैनेजर प्रार्थ भौमिक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!