करनपुर मण्डल के वार्ड 17चखुवाला में माननीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का कार्यक्रम आयोजित किया गया। - Swastik Mail
Breaking News

करनपुर मण्डल के वार्ड 17चखुवाला में माननीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 करनपुर मण्डल के वार्ड 17चखुवाला में माननीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Spread the love

करनपुर मण्डल के वार्ड 17चखुवाला में माननीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

(मन की बात के 110वे संस्करण एपिसोड था)

उत्तराखण्ड (देहरादून) रविवार, 25 फरवरी 2024

आज करनपुर मण्डल के वार्ड 17चखुवाला में माननीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये मन की बात कार्यक्रम का 110संस्करण एपिसोड था।

माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा जीवन में सकारात्मक विचारों को सदैव आत्म सात करने का आह्वान किया वहीँ उन्होंने आने वाली 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभ कामनाये देतें हुऐ महिला सस्क्रातिकारण पर और अधिक कार्य कार्य करने पर बल डाला। महिलाओ को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के लगातार जन सवाद के कार्यक्रम मन की बात आज जन की बात बन चुकी है। जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री जनता से मिले सुझाव को मन की बात कार्यक्रम में लाकर जनता से जन सवाद करते है और ना केवल महिलाओ बच्चों और पूरे भारत वर्ष के करोड़ो लोगों को प्रेणा देकर विकसित भारत के संकल्प को मजबूत बनाने का आह्वान कर राष्ट्र प्रथम का कार्यक्रम कर देश को नई दिशा में लें जाने का आह्वान कर रहे है।

मन की बात कार्यक्रम में किसान मोर्चा बीजेपी के करनपुर मण्डल महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार ने कहें।

बीजेपी किसान मोर्चा करनपुर मण्डल के उपाध्यक्ष अमित वर्मा ने कहा की माननीय प्रधान मंत्री पूरे भारत के विकास की ना केवल बात करते है अपितु राष्ट्र को विकसित भारत के संकल्प को मजबूत बनाने के संकल्प को बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर युवाओं व अन्य सभी भारतीयों का मार्गदर्शन कर रहे है।

इस अवसर पर सतीश कपूर, दीपा शाह,हरीश नारंग, अरुण शाह,सतेंद्र भंडारी,सौरव डोभाल,राहुल सोनकर,कृष्ण गोपाल रुहेला, संदीप गुप्ता,चन्दर मोहन अरोड़ा, महेश, सुरेश शाह,अनस बेग, दीपक धीमान, मनोज धीमान, सोनू चौहान, जस किरत सिंह, लक्ष्मी पाल, विमला डोंन्धियाल आदि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!