नवम गुरु तेग बहादुर साहिब, भाई मती दास, भाई सती दास, भाई दयाला जी के 350 वें शाहदत दिवस को समर्पित खालसा मार्च निकला। - Swastik Mail
Breaking News

नवम गुरु तेग बहादुर साहिब, भाई मती दास, भाई सती दास, भाई दयाला जी के 350 वें शाहदत दिवस को समर्पित खालसा मार्च निकला।

 नवम गुरु तेग बहादुर साहिब, भाई मती दास, भाई सती दास, भाई दयाला जी के 350 वें शाहदत दिवस को समर्पित खालसा मार्च निकला।
Spread the love

नवम गुरु तेग बहादुर साहिब, भाई मती दास, भाई सती दास, भाई दयाला जी के 350 वें शाहदत दिवस को समर्पित खालसा मार्च निकला।

(धन गुरु तेग बहादुर साहिब का निरंतर चला जाप)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 27 नवंबर 2025

नवम गुरु तेग बहादुर साहिब, भाई मती दास, भाई सती दास, भाई दयाला जी की 350 वें शाहदत दिवस को समर्पित खालसा चेतना मार्च निकाला गया जो की गुरुद्वारा गाँधी ग्राम से आरम्भ होकर कांवली रोड, साहरनपुर चौक, लखीबाग से होता हुआ पल्टन बाजार से होता हुआ राजपुर रोड स्तिथ गाँधी पार्क तक निकाला गया।

जिसमे सर्वप्रथम युवाओं का जथा चल रहा था वही लगातार जहाँ अजीत नागड़ा बजाया जा रहा था वही संगत धन गुरु तेग बहादुर साहिब का निरंतर जाप कर चल रही थी वही खालसा जागृति मार्च का फूलों की वर्षा व प्रसाद का वितरण होता रहा इसका आयोजन संगत के सहयोग से गुरुद्वारा गाँधी ग्राम की कमेटी व अन्य गुरुद्वारा कमेटीयों व उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी द्वारा किया गया।

देहरादून वासियों ने बड़ चड़ कर ना केवल भाग लिया अपितु अपनी श्रद्धां सुमन अर्पित किये इसमें बीबी भानी सेवक जथे की भी भागेदारी रही ।

इस अवसर पर गुलशन सिंह, गुरदीप सिंह सहोता, हरप्रीत सिंह, डी पी सिंह, देवेंद्र पाल मोंटी, कुलदीप सिंह ललकार, सुरजीत सिंह, तरवेंदर सिंह समेत संगते मौजूद रहीं।

Related post

error: Content is protected !!