भारत रूस की दोस्ती आसमान में चमकते ध्रुव तारे की तरह अधिक है जिसकी चमक को पश्चिमी देशों के टैरिफ दबाव भी धूमिल नहीं कर सकेंगे।
भारत रूस की दोस्ती आसमान में चमकते ध्रुव तारे की तरह अधिक है जिसकी चमक को पश्चिमी देशों के टैरिफ दबाव भी धूमिल नहीं कर सकेंगे।
(भारत यात्रा की उपलब्धियां विषय पर आयोजित संवाद में व्यक्त किये गए)
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 07 दिसंबर 2025
भारत रूस की दोस्ती आसमान में चमकते ध्रुव तारे की तरह अधिक है जिसकी चमक को पश्चिमी देशों के टैरिफ दबाव भी धूमिल नहीं कर सकेंगे।
दून की सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के ये भावनात्मक उदगार आज संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा रेसकोर्स में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की उपलब्धियां विषय पर आयोजित संवाद में व्यक्त किये गए।
मैती के पद्मश्री कल्याणसिंह रावत ने कहा रूस के साथ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र में शोध एवं विशेषज्ञों का आदान-प्रदान करने का समझौता स्वागत योग्य है।
समाज सेवी जसबीर सिंह रेनोत्रा ने कहा कैंसर रोग की रूस में विकसित नई वैक्सीन का लाभ भी लाखों देशवासियों को मिलेगा हमे आशा है।
सिख वेलफेयर सोसाइटी के जी एस जस्सल का कहना था की भारत द्वारा रूसी पर्यटकों के लिए 30 दिन का निशुल्क की समूह पर्यटक वीजा शुरू करने के निर्णय से उत्तराखंड में भी रूसी पर्यटकों की आमद बढ़ाने की व्यापक संभावना पैदा हुई है।
डीएवी पीजी के पूर्व प्रधानाचार्य डा दिनेश सक्सेना ने विश्वास व्यक्त किया की अमेरिकी टैरिफ दबाव से निपटने के लिए दोनों देशों की आर्थिक और व्यापारिक साझेदारी को मजबूत करने की पंचवर्षीय योजना पर सहमति और 2030 तक व्यापार 100 अरब डालर तक ले जाने का विनिश्चय भारत की स्वतंत्र विदेश नीति का प्रतीक है।वो
संगठन अध्यक्ष ब्रिगेडियर केजी बहल के अनुसार असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में जल में तैरते हुए परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण से देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा।
पर्यावरण प्रेमी निलेश राठी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के उत्पादन,आलू,अनार आदि का उपभोग रूसी भाई और वहां के सेब का स्वाद हिंदुस्तानी भाई खाकर आनंद ले सकेंगे इस यात्रा ने ये भी गुल खिलाया है।
पूर्व बैंक अधिकारी खुशबीर सिंह के अनुसार भारत रूस की मित्रता लोहे की जंजीरों से भी मजबूत है जो पारस्परिक सम्मान और गहरे विश्वास की मजबूत नींव पर टिकी है।
पेंशनर्स संगठन के चौधरी ओमवीर सिंह ने कहा हमारी दोस्ती समय की कसौटी पर हमेशा खरी उतरी है यह हाल के ऑपरेशन सिंदूर और भारतपाक युद्ध में रूसी समर्थन ने सिद्ध कर दिया है।
समन्वय समिति के नरेश चंद्र कुलाश्री ने बताया अब श्रमिकों के रोजगार के लिए रूस के द्वार खुल चुके हैं जिससे लाखों बेरोजगारों को वहां काम करने के अवसर मिल सकेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद देवेंद्र पाल मोंटी,प्रकाश नागिया,डॉ राकेश डंगवाल, प्रदीप कुकरेती,डॉआशा लाल,गुरजीत सिंह, उमेश्वर सिंह रावत,गिरीशचंद्र भट्ट आदि सभी ने पुतिन की यात्रा का स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया की भविष्य में ये पारस्परिक मित्रता पूरी दुनिया के लिए सकारात्मक एकजुटता का प्रतीक बनेगी।
संचालन संगठन के महासचिव सुशील त्यागी ने किया। संवाद के अंत में सभी ने सम्मान स्वरूप भारत तथा रूस की राष्ट्रीय एंथम पर खड़े होकर पारस्परिक दोस्ती पर गर्व महसूस किया।