देवभूमि युवा संगठन द्वारा कीर्तिनगर ब्लॉक के राजकीय विद्यालय मे स्वेटरों का वितरण किया । - Swastik Mail
Breaking News

देवभूमि युवा संगठन द्वारा कीर्तिनगर ब्लॉक के राजकीय विद्यालय मे स्वेटरों का वितरण किया ।

 देवभूमि युवा संगठन द्वारा कीर्तिनगर ब्लॉक के राजकीय विद्यालय मे स्वेटरों का वितरण किया ।
Spread the love

देवभूमि युवा संगठन द्वारा कीर्तिनगर ब्लॉक के राजकीय विद्यालय मे स्वेटरों का वितरण किया ।

(100 स्वेटरों का वितरण के साथ ही नशा-मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 30 नवंबर 2025

देवभूमि युवा संगठन ने सामुदायिक सहयोग एवं सेवा भावना के तहत कीर्तिनगर ब्लॉक, टिहरी गढ़वाल स्थित राजकीय विद्यालय के 100 विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर वितरित किए। यह पहल संगठन के सदस्यों  दीपक नौटियाल, सुमित थपलियाल, अनुप गोदियाल सहित सभी सदस्यों के सहयोग से क्राउड-फंडिंग के माध्यम से स्वयं की गई। उद्देश्य था कि शीत ऋतु में विद्यालय के विद्यार्थियों को गर्म कपड़ों की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

स्वेटर वितरण के साथ-साथ संगठन द्वारा छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया गया। बच्चों को समझाया गया कि समाज में बढ़ रही नशे की समस्या भविष्य को प्रभावित करती है, इसलिए उन्हें अभी से जागरूक रहकर ऐसे गलत आदतों और संगत से दूर रहना चाहिए।

देवभूमि संगठन के अध्यक्ष अशिश नौटियाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा:

“समाज की शक्ति तभी प्रकट होती है जब लोग बिना किसी स्वार्थ के एकजुट होकर दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते हैं। इन बच्चों की मुस्कान हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है। देवभूमि संगठन हमेशा समाज, शिक्षा और युवा पीढ़ी को सही दिशा देने के लिए तत्पर रहेगा।

विद्यालय प्रशासन ने देवभूमि संगठन का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पहल न केवल बच्चों को सर्दी से सुरक्षा देगी बल्कि उन्हें सही मार्गदर्शन भी प्रदान करेगी।

देवभूमि संगठन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा-मुक्ति और जनसेवा के क्षेत्रों में भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

Related post

error: Content is protected !!