Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने राजस्व एवं स्टांप वसूली की समीक्षा बैठक ली।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने पेयजल से सम्बन्धित विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डेंगू चिकनगुनिया रोधी / अंर्तविभागीय समन्वय बैठक ली।कुटुंब परिवार समाजिक संगठन, श्री राम मंदिर समिति चखुवाला एवम राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत सयुंक्त रूप से हर महीने के अंतिम मंगलवार को भज लें राम का नाम कार्यक्रम आयोजित करेंगे।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पौड़ी के सहयोग से जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बच्चों को आर्थिक सहायता व कंबल वितरित किए।

मुख्य कोषाधिकारी श्री आनंद कुमार ने अपील की कि अनजान फोन कॉल पर वेतन या पेंशन से सम्बन्धित अकाउंट नंबर, पैन कार्ड नंबर या अन्य कोई भी सूचना न दें।

 मुख्य कोषाधिकारी श्री आनंद कुमार ने अपील की कि अनजान फोन कॉल पर वेतन या पेंशन से सम्बन्धित अकाउंट नंबर, पैन कार्ड नंबर या अन्य कोई भी सूचना न दें।
Spread the love

मुख्य कोषाधिकारी श्री आनंद कुमार ने अपील की कि अनजान फोन कॉल पर वेतन या पेंशन से सम्बन्धित अकाउंट नंबर, पैन कार्ड नंबर या अन्य कोई भी सूचना न दें।

(कोषागार अपने स्तर से किसी भी प्रकार का कॉल या मैसेज प्रेषित नहीं करता::::: मुख्य कोषाधिकारी)

उत्तर प्रदेश (लखनऊ) बुधवार, 20 दिसम्बर 2023

आदर्श कोषागार, जवाहर भवन, लखनऊ से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशन धारक फ्रॉड फोन कॉल्स से सावधान रहें। पेंशन धारकों के मोबाइल नंबर पर यदि किसी भी प्रकार की कोई ऐसी कॉल आती है, जिसमे पेंशन धारकों से वेतन या पेंशन से सम्बन्धित कोई जानकारी मांगी जा रही है तो उस कॉल को डिस्कनेक्ट कर दें और किसी प्रकार की जानकारी न दें। ऐसे फोन कॉल पर किसी को अकाउंट नंबर, पैन कार्ड नंबर या अन्य कोई भी सूचना न दें। यह अपील मुख्य कोषाधिकारी, जवाहर भवन, लखनऊ श्री आनंद कुमार ने आदर्श कोषागार जवाहर भवन लखनऊ से पेंशन आधारित करने वाले समस्त पेंशन धारकों से की है।

श्री कुमार ने कहा है कि मोबाइल फोन पर किसी भी माध्यम से आए हुए फ्रॉड लिंक को न ही खोलें और न ही उसे फॉरवर्ड करें। उन्होंने यह भी कहा है कि इस प्रकार के फ्रॉड फोन कॉल्स या एसएमएस के माध्यम से मांगी गई वेतन या पेंशन से सम्बन्धित कोई भी सूचना न दें। उन्होंने बताया कि कोषागार अपने स्तर से किसी भी प्रकार का कॉल या मैसेज प्रेषित नहीं करता है। उन्होंने सभी पेंशन धारकों को सावधान करते हुए कहा है कि इस प्रकार के फ्रॉड कॉल या मैसेज से सचेत रहें ताकि किसी पेंशन धारक के साथ किसी भी प्रकार कोई धनराशि का गबन न हों।

Related post

error: Content is protected !!