Breaking News

हरिद्वार के एस.एम.जे.एन. काॅलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित।

 हरिद्वार के एस.एम.जे.एन. काॅलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित।
Spread the love

हरिद्वार के एस.एम.जे.एन. काॅलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित।

(तनीषा एवं मनीष ने 800 मीटर में प्रथम स्थान पर रहे)

उत्तराखंड (हरिद्वार) शनिवार, 07 मई 2022

हरिद्वार में एस.एम.जे.एन. काॅलेज में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन 800 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) में बी.ए. प्रथम के मनीष कुमार ने प्रथम, बी.ए. चतुर्थ सेम के विपुल ने द्वितीय तथा बी.काॅम. षष्टम सेम के सुदामा पोखरियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम के अभिषेक कुमार ने प्रथम, बी.एससी. प्रथम के देवांग ने द्वितीय तथा बी.काॅम. षष्टम् सेम के सुदामा पोखरियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

800 मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग) में बी.काॅम. प्रथम के तनीषा शर्मा ने प्रथम, बी.एससी. प्रथम की अंजली ने द्वितीय तथा बी.ए. प्रथम की हिमानी पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काॅलेज के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा.तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि चक्का फेंक (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. षष्टम् सेम की शिवानी ने प्रथम, बी.ए. चतुर्थ सेम की सुमिता थापा ने द्वितीय तथा बी.ए. चतुर्थ सेम की नेहा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं के अनुशासन एवं खेलभावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेलकूद से खिलाड़ी को एक ओर शोहरत मिलती है, वहीं दूसरी ओर उसकी काया निरोगी रहती है। कोविड-19 महामारी ने इस को सिद्ध भी किया है। डा.बत्रा ने प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा.तेजवीर सिंह तोमर, खेलकूद अधीक्षक डा.सुषमा नयाल, खेलकूद प्रशिक्षक योगेश कुमार ‘रवि’, राजेश मिश्रा, अंकुर चैहान, मधुर अनेजा के सक्रिय सहयोग की भी सराहना की।

मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा.तेजवीर सिंह तोमर, सह खेलकूद अधीक्षक डा.सुषमा नयाल तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी, डा.मनमोहन गुप्ता ने विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र व मैडल देकर पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिताओं को सफल कराने में निर्णायक मण्डल की भूमिका का निवर्हन डा.सरस्वती पाठक, डा.मनमोहन गुप्ता, डा.जे.सी. आर्य, डा.निविन्धया शर्मा, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, डा.आशा शर्मा, डा.मोना शर्मा, डा.रेनू सिंह, विवेक मित्तल, डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल, श्रीमती कविता छाबड़ा, डा.पुनीता शर्मा, डा.रजनी सिंघल, डा.शिवकुमार चैहान, डा.मनोज सोही, डा.लता शर्मा, अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द पाण्डेय आदि का सहयोग रहा।

Related post

error: Content is protected !!