Breaking News

महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि आज 330 छात्रों का निशुल्क चिकित्सीय परीक्षण किया गया।

 महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि आज 330 छात्रों का निशुल्क चिकित्सीय परीक्षण किया गया।
Spread the love

महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि आज 330 छात्रों का निशुल्क चिकित्सीय परीक्षण किया गया।

(अरिहंत अस्पताल, देहरादून के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 01 अप्रैल 2023

प्रधानाचार्य महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर राजेश मंगाई ने अवगत कराया है कि आज अरिहंत अस्पताल, देहरादून के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में अध्ययनरत् लगभग 330 छात्रों के चिकित्सीय परीक्षण हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर निम्न चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम की देख-रेख में आयोजित किया गया।

1- डॉ. अपूर्वा जैन, एमडीएस :::::  दाँतों का डॉक्टर

2- डॉ. विष्णु वाजपेयी, एम.एस।

3- डॉ. नितनव भामनगर, एमडी, चिकित्सक::::: हड्डी का डॉक्टर

4- डॉ. पीयूष चौधरी, एमडी ::::: पीडियाट्रिक्स

चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा शिविर में छात्रों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जैसे दन्त समस्या, हड्डी रोग, बाल रोग एवं जनरल बिमारी आदि का सामान्य परीक्षण करते हुये छात्रों को स्वस्थ्य रहने के लिये जरूरी हिदायतें देते हुये दवाईयों वितरित की गयी।

इस अवसर पर अरिहंत अस्पताल, देहरादून के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों के नेतृत्व में अन्य सपोर्टिंग स्टाफ के साथ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के समस्त खेल अध्यापक / खेल प्रशिक्षक एवं शिक्षा अध्यापक आदि उपस्थित थे।

Related post

error: Content is protected !!