Breaking News

पुलिस को मिली कामयाबी,शातिर चोर को किया गिरफ्तार

 पुलिस को मिली कामयाबी,शातिर चोर को किया गिरफ्तार
Spread the love

पुलिस को मिली कामयाबी,शातिर चोर को किया गिरफ्तार।

(बन्द घरो मे करता था चोरी)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 23 मार्च 2023

पुलिस को मिली कामयाबी,शातिर चोर को किया गिरफ्तार।बन्द घरो मे करता था चोरी।थाना डोईवाला पर दिनाक 15.03.2023 को मीना गुसाई पत्नी जीतेन्द्र सिहं गुसाई निवासी वार्ड न0 10 नियर सपेर बस्ती नुन्नावाला भानियावाला थाना डोईवाला देहरादून ने प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 15.03.23 को हम सभी परिवारजन अपनी भतीजी की नौकरी के सम्बंध मे सुबह 10 बजे के लगभग विकासनगर देहरादून गये तथा शाम को 03 बजे विकासनगर से वापस आये तो देखा हमारे घर का ताला टुटा हुआ था एवं अज्ञात चोरो द्वारा घर से कीमती ज्वैलरी के चोरी कर ली है। दाखिल प्रा0पत्र के अनुरूप थाना हाजा मु0अ0सं0 86/2023 धारा 380/454 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

02- थाना डोईवाला पर दिनाक 15.03.2023 को तेजिन्दर सिहं पुत्र गुरूमेल सिहं निवासी जीवनवाला लालतप्पड कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 15.03.23 को प्रात: 11 बजे अपने परिवार के साथ शादी मे डोईवाला गया था तथा समय करीब 01.30 बजे जब अपने घर वापस आये तो कमरो का सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी के लॉकर से कुछ नकदी व ज्वैलरी चोरी हो गयी है। दाखिला प्रार्थना पत्र के अनुरूप थाना हाजा पर मु0अ0सं0 87/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त चोरी के सम्बन्ध मे पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी गये माल की बरामदगी हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के क्रम मे पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा व0उ0नि0 के नेतृत्व मे थाना डोईवाला पर उपयुक्त कर्मीयो का चयन कर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किये गये। गठित टीम द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो जम्मू का निवासी है, इस प्रकार की घटना को अंजाम देता है। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटैज मे प्रकाश मे आयी TVS APACHE मो0सा0 के आधार पर जम्मू जाकर उक्त सन्दर्भ मे जानकारी संकलित की गयी तो जानकारी हुई कि उक्त सन्देहप्रद व्यक्ति जम्मू से पुनः उत्तराखण्ड गया है। उक्त व्यक्ति की लोकेशन व सीसीटीवी फुटैज के आधार पर गठित टीम भी जम्मू से तुरन्त वापस होकर देहरादून उत्तराखण्ड पहुँची। गठित टीम के अथक प्रयास व कडी मेहनत के फलस्वरूप दिनांक 21.03.2023 को रानीपोखरी क्षेत्र से ऋषिकेश रोड से नरेन्द्रनगर जाने वाले मार्ग पर पुल से पहले अभियुक्त से चोरी गये माल को बरामद होने पर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का अपेक्षानुरूप सफल अनावरण किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी अभियुक्त होने पर उक्त अभियोगो मे सम्बन्धित विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।

Related post

error: Content is protected !!