Breaking News
राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फ़ेडरेशन भारत द्वारा मासिक बैठक आयोजित की।हरिद्वार अनुरक्षण बेस के अधीन कुआँवाला, देहरादून क्षेत्र में “ऑफ साइट एमरजेंसी ड्रिल” का आयोजन किया । मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाईजेशन करते हुए विधानसभावार टीमे बनाई गई।आज सामान्य प्रेक्षक 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र श्री कुजीं लाल मीना की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी देहरादून/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों के सम्मुख विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्रों की गहनता से जांच की।कुलदीप सिंह ललकार ने बताया की गुरुद्वारा श्री नानकमता सहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर सिख संगत में गहरा आक्रोश है।

रोहतक में दूध की डेयरी में एक महिला की तेजधार हथियार से गर्दन काटकर हत्या। 

 रोहतक में दूध की डेयरी में एक महिला की तेजधार हथियार से गर्दन काटकर हत्या। 
Spread the love

रोहतक में दूध की डेयरी में एक महिला की तेजधार हथियार से गर्दन काटकर हत्या। 

उत्तर प्रदेश 

रोहतक के मस्तनाथ नगर में शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे दूध की डेयरी में एक महिला की तेजधार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। 45 वर्षीय महिला सुनीता का शव घर के आंगन में लहूलुहान हालत में मिला। देर रात तक पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुटी थी। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या लूटपाट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।पुलिस के मुताबिक मस्तनाथ नगर निवासी आनंद ने घर के अंदर ही दूध की डेयरी खोल रखी है, जिसमें पांच-छह भैंस रखता है। शाम के समय उसका बेटा दूध सप्लाई करने चला गया। उसने करीब साढ़े आठ बजे आकर देखा तो मां आंगन में दीवार के साथ लहूलुहान हालत में पड़ी थी। नजदीक गया तो मां की गर्दन धड़ से अलग थी। मामला समझते देर नहीं लगी। तत्काल उसने अपने पिता व पुलिस को सूचना दी। आईएमटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अपनी टीम व सीआईए के साथ मौके पर पहुंचे। वारदात स्थल की जांच के लिए एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को बुलाया गया। रात करीब साढ़े 10 बजे तक पुलिस वारदात की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है।

Related post

error: Content is protected !!