Breaking News
राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फ़ेडरेशन भारत द्वारा मासिक बैठक आयोजित की।हरिद्वार अनुरक्षण बेस के अधीन कुआँवाला, देहरादून क्षेत्र में “ऑफ साइट एमरजेंसी ड्रिल” का आयोजन किया । मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाईजेशन करते हुए विधानसभावार टीमे बनाई गई।आज सामान्य प्रेक्षक 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र श्री कुजीं लाल मीना की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी देहरादून/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों के सम्मुख विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्रों की गहनता से जांच की।कुलदीप सिंह ललकार ने बताया की गुरुद्वारा श्री नानकमता सहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर सिख संगत में गहरा आक्रोश है।

श्री राम कृष्ण एकेडमी पब्लिक स्कूल की कुमारी मेघा ने 10th क्लास CBSE बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 श्री राम कृष्ण एकेडमी पब्लिक स्कूल की कुमारी मेघा ने 10th क्लास CBSE बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
Spread the love

श्री राम कृष्ण एकेडमी पब्लिक स्कूल की कुमारी मेघा ने 10th क्लास CBSE बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

(मेघा ने 10th क्लास CBSE बोर्ड में 80 फीसदी अंक प्राप्त किए)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

आज 10th क्लास CBSE बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें अपर राजीव नगर निवासी मेघा पुत्री श्री सुभाष कुमार ने श्री राम कृष्ण एकेडमी पब्लिक स्कूल में 80 फीसदी अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

मेघा के पिता पत्रकारिता करते हैं। सारा दिन कड़ी मेहनत करते हैं। मेघा ने कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल कि वा अपने माता पिता व अपने परिवार का नाम रोशन किया।

मेघा की सफलता पर परिवार के सदस्यों ने खुशी मनाई और मिठाई बांटी।

मेघा के उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते हैं।

Related post

error: Content is protected !!