होमगार्ड मुकेश ने दी ईमानदारी की मिसाल।

होमगार्ड मुकेश ने दी ईमानदारी की मिसाल।
(₹16000 से भरा बैग मिला मालिक को ढूंढ कर लौटाया)
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 19 मार्च 2023
होमगार्ड मुकेश कुमार की ड्यूटी शिमला बायपास चौक पर लगी थी। जहां पर उन्हें एक बैग मिला उन्होंने बैक को चेक किया तो बैग में एक पर्स था जिसमें ₹16000 और एक एक बिल की पर्ची मिली जिसमे एक मोबाइल नंबर लिखा था मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो मनीषा साहनी पत्नी अजय साहनी निवासी 247 चक्कूवाला घंटाघर देहरादून नाम की एक महिला से संपर्क हुआ।
उससे बैग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरा बैग कहीं गिर गया है मैंने काफी तलाश किया लेकिन मुझे मिला नहीं तब मनीषा साहनी को चौकी आईएसबीटी बुलाकर होमगार्ड मुकेश ने बैग मनीषा साहनी को सही सलामत सौंपा मनीषा साहनी और उसके परिवार ने होमगार्ड मुकेश का धन्यवाद किया और उनकी ईमानदारी और कार्यकुशलता के लिए आभार प्रकट किया।