Breaking News
हरिद्वार अनुरक्षण बेस के अधीन कुआँवाला, देहरादून क्षेत्र में “ऑफ साइट एमरजेंसी ड्रिल” का आयोजन किया । मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाईजेशन करते हुए विधानसभावार टीमे बनाई गई।आज सामान्य प्रेक्षक 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र श्री कुजीं लाल मीना की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी देहरादून/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों के सम्मुख विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्रों की गहनता से जांच की।कुलदीप सिंह ललकार ने बताया की गुरुद्वारा श्री नानकमता सहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर सिख संगत में गहरा आक्रोश है।भाजपा के वरिष्ठ नेता सतेंद्र भंडारी ने घर घर जा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

रात हुई भारी बारिश ने मालदेवता क्षेत्र में हुईं तबाही। 

 रात हुई भारी बारिश ने मालदेवता क्षेत्र में हुईं तबाही। 
Spread the love

रात हुई भारी बारिश ने मालदेवता क्षेत्र में हुईं तबाही। 

(पर्यटन स्थल में बादल फटा) 

उत्तराखण्ड (देहरादून)

बुधवार रात हुई भारी बारिश ने मालदेवता क्षेत्र में तबाही मचा दी। यहां मालदेवता जंक्शन के पास बादल फटने से भारी मलबा सड़क पर आ गया। इससे पीपीसीएल और द्वारा को जाने वाली सड़कें पूरी तरह बंद हो गई। साथ ही सड़क बंद होने से दर्जनों गांव और क्षेत्र में बने होटल, रेस्टोरेंट, होम स्टे को जाने वाले रास्ते बंद हो गए हैं।

देहरादून के रायपुर से मालदेवता को जाने वाले मार्ग पर गत रात्रि बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां मलबा और बारिश का पानी ने कुछ घरों, होटल, ढाबों और खेतों को नुकसान पहुंचाया है। मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। यहां पीपीसीएल और द्वारा क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को बाफल फटने की जानकारी दी है। प्रशासन की टीम अभी मौके पर नहीं पहुंची है।  नुकसान का सही  अनुमान नहीं हुआ है।

Related post

error: Content is protected !!