
हरिद्वार के पथरी थाना कि पुलिस ने दिनारपुर के जंगलों में छापामारी की।

हरिद्वार के पथरी थाना कि पुलिस ने दिनारपुर के जंगलों में छापामारी की।
(छापेमारी में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की)
उत्तराखंड (हरिद्वार) रविवार, 28 मई 2023
हरिद्वार के पथरी थाना पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों के ठिकानों पर दबिश देकर 20 लीटर कच्ची शराब, तैयार लाहन, भट्टी व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। बरामद किए गए करीब पांच हजार लीटर लाहन को पुलिस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।
एसएसपी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए पथरी पुलिस टीम ने ग्राम दिनारपुर के जंगलों में छापामारी की। पुलिस टीम को देख दो शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। फरार हुए आरोपियों गुरविंदर उर्फ गिंदा पुत्र लखविंदर व सोनू पुत्र बलविंदर निवासी दिनारपुर थाना पथरी की पुलिस तलाश कर रही है।