Breaking News
हरिद्वार अनुरक्षण बेस के अधीन कुआँवाला, देहरादून क्षेत्र में “ऑफ साइट एमरजेंसी ड्रिल” का आयोजन किया । मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाईजेशन करते हुए विधानसभावार टीमे बनाई गई।आज सामान्य प्रेक्षक 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र श्री कुजीं लाल मीना की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी देहरादून/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों के सम्मुख विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्रों की गहनता से जांच की।कुलदीप सिंह ललकार ने बताया की गुरुद्वारा श्री नानकमता सहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर सिख संगत में गहरा आक्रोश है।भाजपा के वरिष्ठ नेता सतेंद्र भंडारी ने घर घर जा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवे सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी  चैंपियन रही।

 क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवे सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी  चैंपियन रही।
Spread the love

क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवे सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी  चैंपियन रही।

(मुख्य अतिथी खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की)

उत्तराखंड (हरिद्वार) सोमवार, 16 मई 2022

क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवे सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व एसआई क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए फाईनल मैच में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने एसआई क्रिकेट एकेडमी को 33 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते जिमखाना की टीम ने 49 ओवर में 190 रन बनाए। जिसमें अजय कुमार 28, वैभव राणा कोटी 47, शिवांश 29, गौरव 23, अमोल 15, हिमांशु ने 14 रन का योगदान दिया।

एसआई क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में रोहित कुमार ने 3 लवलीत तांगड़ी ने 2, अर्जुन केसरिया, आयुष बुदानिया, जोंटी राणा ने 1-1 विकेट लिया। 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्षपूर्ण मैच में एसआई क्रिकेट एकेडमी 35.3 ओवर में 157 रन बनाकर आउट हो गयी। जिसमें राजेश तांगड़ी 39, रोहित 20, जोंटी राणा 30, सेतु त्यागी ने 17 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से गेंदबाजी में अमनदीप सिंह पंवार व शिवांश गौतम ने 3-3 विकेट लिए। कार्तिक दीक्षित, रोनित कश्यप व गौरव यादव ने 1-1 विकेट लिया। मैच के अंपायर विनय कुमार शर्मा व राहुल गुप्ता रहे। स्कोरिंग अग्रिम शर्मा ने की।

मुख्य अतिथी खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की। अमनदीप सिंह पंवार मैन आॅफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ण बल्लेबाज शिवम खुराना को भी पुरूस्कृत किया गया।

खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए विधायक उमेश कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों की किसी भी आवश्यकता को पूरा करने के लिए वे तैयार हैं। खिलाड़ी को सच्ची लगन व परिश्रम से अपने खेल कौशल को निखारना चाहिए। जिससे वह राज्य व राष्ट्र की टीम में स्थान बना सके।

इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, बंटी, आब्जर्वर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह, चयनकर्ता शिव नारायण सिंह व आलोक पांडे, सुधांशु गोयल, अवतार सिंह, रचित कुमार, विनोद राठी, मनोज त्यागी, कमल चमोली, शिवम सैनी, राजेंद्र कुमार सोनी,एसएन गोयल, पंकज शर्मा, योगेश, वसीम अहमद, अजय कुमार वैद, स्वतंत्र कुमार आदि मौजदू रहे।

Related post

error: Content is protected !!