आज के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से हराया।

आज के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से हराया।
(कप्तान जोस बटलर ने 163 के स्ट्राइक रेट से 80 का स्कोर दिया)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 10 नवम्बर 2022
आज के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से हराया।भारत ने इंग्लैंड को169 का लक्ष्य दिया जिसमें इंग्लैंड के ओपनर्स ने 10 के रनरेट से 16वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर्स एलेक्स हेल्स ने 183 के स्ट्राइक रेट से 86 बनाए।
कप्तान जोस बटलर ने 163 के स्ट्राइक रेट से 80 का स्कोर किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की और बड़ी ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी कोई काम न आई। टीम इंडिया के हाथ से मैच और वर्ल्ड कप दोनों ही हाथ से निकल गया।
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का स्कोर खड़ा किया है। हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। जब भारतीय टीम मुश्किल में थी, उस वक्त हार्दिक ने यहां शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 33 बॉल में 63 रनों की पारी खेली।
हार्दिक पंड्या ने इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के जमाए। हार्दिक की ये पारी ना होती तो शायद भारत इस मैच में काफी संघर्ष कर रहा होता। हार्दिक पंड्या की इस पारी के बदौलत भारत ने 20 ओवर में 168 का स्कोर बनाया ।
टी-20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव सेमीफाइनल में ज्यादा कमाल नहीं कर पाए 10 बॉल में 14 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव आउट हो गए। टीम इंडिया ने इस पारी में कुल 6 विकेट गंवाए।भारत की ओर से हार्दिक पंड्या 63 और विराट कोहली 50 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।