Breaking News
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार को मसूरी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर परिसर का निरीक्षण करते हुए तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।पुलिस लाईन रेसकोर्स में बनाये गए डॉक मतदान (पीबीएफसी) केन्द्र में आज 688 कार्मिकों ने मतदान किया।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका पोलिंग पार्टियों का रैण्डमाईजेशन किया।प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार की उपस्थिति में कुटुंब परिवार समाजिक संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने श्री राम मंदिर के पास पाईप लाइन की मरम्मत करवाई।

दुबई में होने वाले महामुकाबले से पहले बोले केएल राहुल, IND-PAK के बीच हमेशा रोमांचक होता है मैच, खुद को चुनौती देने का अच्छा अवसर

 दुबई में होने वाले महामुकाबले से पहले बोले केएल राहुल, IND-PAK के बीच हमेशा रोमांचक होता है मैच, खुद को चुनौती देने का अच्छा अवसर
Spread the love

दुबई। एशिया कप 2022 का आगाज हो रहा है। इसी के साथ ही 28 अगस्त को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबला पर सभी की निगाहें हैं। यह मुकाबला 28 अगस्त दिन रविवार को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘महामुकाबले’ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हम हमेशा भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार करते हैं।

भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि हम हमेशा भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार करते हैं क्योंकि हम एक-दूसरे के साथ कहीं और नहीं बल्कि इन बड़े टूर्नामेंटों में खेलते हैं। इसलिए यह हमेशा रोमांचक होता है और हम सभी के लिए पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ खेलना एक बड़ी चुनौती होती है। यह सभी के लिए खुद को चुनौती देने का अच्छा अवसर है।

केएल राहुल ने बताया कि वर्ल्ड कप में कोई भी मैच हारना आपको आहत करता है। आप अच्छी शुरूआत करना चाहते हैं, जो हमारे साथ नहीं हो पाया था। हमें एक बार फिर पाकिस्तान के साथ खेलने का अवसर मिला है। जिसके लिए हम उत्साहित हैं। दरअसल, पिछले साल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टी20 विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान ने पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराया था। इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 जबकि बाबर आजम ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी।

शाहीन अफ्रीदी थे मैच के हीरो

टी20 विश्व कप 2021 के महामुकाबले में शाहीन अफ्रीदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को शुरुआती झटके दिए थे। जिसके बाद टीम संभल नहीं पाई थी। इस मुकाबले में तत्कालीन कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत का बल्ला चला था। जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने सभी को निराश किया और तो और बची कुची कसर भारतीय गेंदबाजों ने पूरी कर दी। भारतीय गेंदबाज चिर प्रतिद्वंद्वी टीम का एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे।

Related post

error: Content is protected !!