Breaking News
हरिद्वार अनुरक्षण बेस के अधीन कुआँवाला, देहरादून क्षेत्र में “ऑफ साइट एमरजेंसी ड्रिल” का आयोजन किया । मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाईजेशन करते हुए विधानसभावार टीमे बनाई गई।आज सामान्य प्रेक्षक 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र श्री कुजीं लाल मीना की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी देहरादून/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों के सम्मुख विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्रों की गहनता से जांच की।कुलदीप सिंह ललकार ने बताया की गुरुद्वारा श्री नानकमता सहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर सिख संगत में गहरा आक्रोश है।भाजपा के वरिष्ठ नेता सतेंद्र भंडारी ने घर घर जा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

नैनीताल एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला लीग मैच डी के स्पोर्ट्स क्लब हल्द्वानी ने जीता।

 नैनीताल एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला लीग मैच डी के स्पोर्ट्स क्लब हल्द्वानी ने जीता।
Spread the love

नैनीताल एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला लीग मैच डी के स्पोर्ट्स क्लब हल्द्वानी ने जीता।

(भीमताल स्पोर्ट्स 158 रन से मैच हार गई)

उत्तराखंड (नैनीताल) सोमवार, 25 अप्रैल 2022

जिला नैनीताल एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला लीग का मैच डी के स्पोर्ट्स एकेडमी हल्द्वानी और भीमताल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मध्य खेला गया,डी के स्पोर्ट्स क्लब हल्द्वानी के कप्तान दीपक कोश्यारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,डी के स्पोर्ट्स क्लब के बल्लेबाजो ने 48 ओवर में सभी विकेट खोकर 268 रनो का स्कोर खड़ा किया,डी के स्पोर्ट्स के लिये सबसे ज्यादा रन दीपक कोश्यारी ने 78 गेंद में 7 चौके 2 छक्के की मदद से 85 रन,रक्षित डालाकोटी ने 59 गेंद में 4 चौके की मदद से 41 रन,आरुष मेलकानी ने 49 गेंद में 2 चौके 2 छक्के की मदद से 44 रनो का योगदान दिया,भीमताल के लिये कमलेश भंडारी और सुरेंद्र ने 2–2 विकेट लिये, जबाब में उतरी भीमताल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बल्लेबाज डी के स्पोर्ट्स क्लब हल्द्वानी के गेंदबाजों के आगे नतमस्तक दिखे और जल्दबाजी में अपने विकेट गवां बैठे और मैच को बड़े अंतर 158 से मैच हार गये, टीम के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज सतीश ने 54 गेंद में 6 चौके की मदद से 32 रन,विनीत शर्मा ने 27 और हिमांशु कैड़ा ने 18 रनो का योगदान दिया और टीम 22.3 ओवर में 110 रन पर सिमट गई,और 158 रन से मैच हार गई,डी के स्पोर्ट्स हल्द्वानी के लिये आरुष मेलकानी ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुऐ 4 विकेट झटके इसके अलावा बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक कोश्यारी ने गेदबाजी में भी अपना रंग जामते हुऐ 3 विकेट, और सूरज सतवाल ने भी 3 विकेट लिये,मैच के अंपायर मो दानिश और निश्चय मेहरा जबकि स्कोरर विजय राना और दया पनेरू थे।

इससे पहले मैच का शुभारंभ काँगेस नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला दत्त भट्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया,इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,कोऑर्डिनेटर किशन अनेरिया,कोऑर्डिनेटर सचिन बेलवाल, प्रदीप बिष्ट,दिग्विजय कनवाल,भूपेंद्र कन्नौजिया,गौरव कपिल,गोपाल सिंह,ग्राउंड्समैंन रामअवध,इंदर मौजूद थे,

Related post

error: Content is protected !!