अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रिकार्ड रूम का औचक निरीक्षण किया।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रिकार्ड रूम का औचक निरीक्षण किया।
(रिकार्ड रूम में अव्यवस्थाओं संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 01 अप्रैल 2023
रिकार्ड रूम में अव्यवस्थाओं संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों/कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने रिकार्ड के डाटा फिडिंग कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने सम्बन्धित कार्मिकों को कार्य में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए।
इस माह के अंतिम सप्ताह तक रिकार्ड डाटा फिडिंग का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद के लगभग 700 गांव के सभी पुराने रिकार्ड को आनलाइन डाटा फिडिंग किये जाने का कार्य प्रगति पर है। जिन गांव के आनलाईन रिकार्ड दर्ज नही है ऐसे सभी गांव के आनलाईन रिकार्ड दर्ज किये जाने की प्रकिया गतिमान है।
माह अप्रैल 2023 के अंत तक सभी रिकार्ड आनलाईन दर्ज हो जाएंगे, जिससे आवेदकों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत् आनलाईन माध्यम से ही अपने अभिलेख/रिकार्ड प्राप्त हो सकेंगे, जिससे लागों को अनावश्यक नही भटकना पड़ेगा तथा समय से रिकार्ड/अभिलेख प्राप्त हो पाएंगे।