Breaking News
राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फ़ेडरेशन भारत द्वारा मासिक बैठक आयोजित की।हरिद्वार अनुरक्षण बेस के अधीन कुआँवाला, देहरादून क्षेत्र में “ऑफ साइट एमरजेंसी ड्रिल” का आयोजन किया । मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाईजेशन करते हुए विधानसभावार टीमे बनाई गई।आज सामान्य प्रेक्षक 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र श्री कुजीं लाल मीना की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी देहरादून/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अभ्यर्थियों/प्रतिनिधियों के सम्मुख विधिमान्यतः नामनिर्देशन पत्रों की गहनता से जांच की।कुलदीप सिंह ललकार ने बताया की गुरुद्वारा श्री नानकमता सहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर सिख संगत में गहरा आक्रोश है।

अल्मोड़ा में बोलेरा अचानक अनियंत्रित होकर  गहरी खाई में जा गिरी। 

 अल्मोड़ा में बोलेरा अचानक अनियंत्रित होकर  गहरी खाई में जा गिरी। 
Spread the love

अल्मोड़ा में बोलेरा अचानक अनियंत्रित होकर  गहरी खाई में जा गिरी। 

(6 साल की मासूम समेत दो की मौत, 3 घायल) 

उत्तराखण्ड (अल्मोड़ा) 

अल्मोड़ा के सल्ट में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 6 साल की बच्ची व वाहन चालक शामिल है। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोलरो वाहन संख्या— Uk04 TA 9133 डोटियाल गांव से मौलेखाल की ओर आ रही थी। आज दोपहर करीब 2 बजे बोलेरा वाहन पुनाकोट बस स्टैंड के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक सुरेंद्र सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र ज्ञान सिंह निवासी रणथमल सल्ट व दीक्षा उम्र 6 वर्ष पुत्री ललित, निवासी मौलगांव, सल्ट की मौके पर मौत हो गई। जबकि ललित कुमार उम्र 33 वर्ष पुत्र भूपाल, पुष्पा उम्र 30 वर्ष पत्नी ललित कुमार व कोमल उम्र 3 वर्ष पुत्री ललित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र कुमार पंत ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि शव कब्जे में ले लिए गए है। मामले में आवश्यक कार्यवाही चल रही है। हादसा के कारणों की जांच चल रही है।

Related post

error: Content is protected !!