
एग्नेस कुन्ज सोसायटी हॉप प्रोजेक्ट ने टीबी MDRT के 20 रोगियो को पौष्टिक राशन के पैकेट बांटे।

एग्नेस कुन्ज सोसायटी हॉप प्रोजेक्ट ने टीबी MDRT के 20 रोगियो को पौष्टिक राशन के पैकेट बांटे।
(प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हर माह एग्नेस कुन्ज सोसायटी हॉप प्रोजेक्ट द्वारा बांटा जाता है)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 29 मई 2023
एग्नेस कुन्ज सोसायटी हॉप प्रोजेक्ट ने टीबी MDRT के 20 रोगियो को पौष्टिक राशन के पैकेट बांटे।प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हर माह एग्नेस कुन्ज सोसायटी हॉप प्रोजेक्ट द्वारा बांटा जाता है।
प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव ने बताया कि टीबी के रोगियों के लिए नियमित दवाई के साथ साथ रोगी पौष्टिक आहार कि भी आवश्यक है इसी लिए हमारी संस्था एग्नेस कुन्ज सोसायटी हॉप प्रोजेक्ट हर महिने पौष्टिक राशन के पैकेट बांटती है।
प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव ने बताया कि हमारी संस्था एग्नेस कुन्ज सोसायटी हॉप प्रोजेक्ट समय समय पर रोगियों का टेस्ट भी करवाती है व चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श भी दिया जाता है।
एग्नेस कुन्ज सोसायटी हॉप प्रोजेक्ट ने आज यह पौष्टिक राशन प्रेमनगर खेरी, पौंधा,मंडूवाला,पेलियो और मद्रासी कॉलोनी देहरादून में वितरित किया।
प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव द्वारा संचालित टीबी कार्य गति विधि के विषय में जानकारी दी गईं तथा संस्था द्वारा संचालित अन्य कार्यक्रम के विषय में भी जानकारी दी गई ।सभी लोग पौष्टिक आहार पाकर बहुत खुश हुए।
आज के इस पौष्टिक राशन वितरण कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव , अनुज शर्मा, श्रीमती आइरिस एवम अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।